“देश-दुनिया में राजधानी का नाम रोशन करने वाली जूनियर मास्टर शेफ की फर्स्ट रनरअप साक्षी त्रिपाठी बच्चों को लजीज डिशेज बनाना सिखाएंगी। इसके लिए वह गर्मी की छुट्टियों में वर्कशॉप करने जा रही हैं। गोमती नगर के दयाल पैराडाइज होटल में 25 मई से ऑडिशन होंगे।
लखनऊ के सहारा स्टेट की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही कुकिंग में दिलचस्पी थी। उन्होंने मां और दीदी से खाना बनाना सीखा। बड़ी होने के साथ ही खाना बनाने में उनकी रुचि बढ़ती गई। उन्हें बेकिंग और इटालियन व्यंजन बनाने का शौक है। “
– Dainik Bhaskar